IAS टीना डाबी ही नहीं इन अधिकारीयों ने भी की है लव मैरिज
IAS टीना डाबी ही नहीं बल्कि देश के और भी ऐसे अधिकारी है जिन्होंने लव मैरिज की है.
इन अधिकारीयों में कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने शादी के लिए प्यार का दिन यानि वैलेंटाइन डे का दिन चुना है.
IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गांवडे के बीच में प्यार तब बढ़ा जब वे दोनों एक ही फील्ड में काम कर रहे थे, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
ऐसे ही IAS अधिकारी अतहर आमिर खान ने पहले IAS टीना डाबी से लव मैरिज की थी, लेकिन उनका आपसी सहमति से तलाक़ हो गया.
इसके बाद अतहर आमिर खान डॉ महरीन क़ाज़ी को डेट करने लगे और फिर दोनों ने लव मैरिज की.
इसी तरह भोपाल की रहने वाली IAS अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख अपनी ट्रेनिंग के दौरान कर्नाटक के नागार्जुन बी गौड़ा से मिली.
साथ में ट्रेनिंग के दौरान दोनों में प्यार पढ़ा, और फिर डेढ़ साल तक एक दुसरे को डेट करने के बाद इन्होने शादी कर ली.
इसके अलावा IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में हैं.
पंजाब के इस कपल ने 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन शादी करने का फैसला लिया, और सन 2020 में इन्होने शादी की.
IAS टीना डाबी की कहानी से मिलती इस IAS कपल की दिलचस्प कहानी के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Arrow