IAS रिया डाबी प्रतिमाह कितना कमाती हैं, यह जानकर आप हैरान रह जायेंगे

अक्सर सोशल मीडिया में IAS टीना डाबी के बारे में पढ़ा एवं देखा जाता है, उन्हीं की छोटी बहन है रिया डाबी.

रिया डाबी भी अपनी बहन टीना डाबी की तरह एक IAS अधिकारी है. जोकि राजस्थान में पोस्टेड हैं.  

जी हाँ इन दिनों IAS टीना डाबी एवं IAS रिया डाबी दोनों ही राजस्थान में पोस्टेड हैं. 

IAS रिया डाबी ने साल 2020 में UPSC परीक्षा को क्रैक किया था, और 15वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनी थी.

राजस्थान कैडर में उन्हें तैनात कर उनकी वहां ट्रेनिंग पूरी हुई, और फिर उन्हें अलवर में एक सहायक कलेक्टर के रूप में जॉइनिंग मिली.

फ़िलहाल रिया डाबी अलवर के बानसूर में एसडीएम के पद पर तैनात हैं, हालांकि रिया अभी एक ट्रेनी IAS के तौर पर कार्यरत हैं.

इसलिए रिया डाबी की सैलरी अभी फ़िलहाल 30 से 35 हजार रूपये ही है, लेकिन यह प्रमोशन के साथ बढ़ती जाएगी. 

वहीं अगर टीना डाबी की सैलरी की बात करें, तो इनकी सैलरी 1.34 लाख से 1.50 लाख रूपये तक है.

IAS रिया डाबी के इन्स्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और वे अक्सर अपने पर्सनल एवं ऑफिस के काम-काज से जुड़ी फोटो डालती रहती हैं.

IAS रिया डाबी कैसे बनी अलवर की असिस्टेंट कलेक्टर, जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Arrow