क्षमा बिंदु के अलावा ये लोग कर चुके है खुद से शादी

1. एड्रियाना लीमा (Adriana lima)

एड्रियाना लीमा ने ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, शादी की अंगूठी क्या होती है ये एक प्रतीक है। मैंने तय किया है कि मैं खुद से खुद के लिए और खुद की खुशियों के लिए शादी करती हूं।

2. फैंटासिया बर्रीनो (Fantasia Barrino)

फैंटासिया ने पति से शादी करने से पहले खुद से शादी की थी।खुद से शादी करने पर उन्होंने कहा था कि किसी भी दूसरे इंसान में प्यार ढूंढने से पहले खुद से प्यार करना जरूरी होता है और ये बस वही था।

3. क्रिस गलेरा (Chris Galera)

उन्होंने अपनी जिंदगी का पार्टनर ढूंढने से पहले 3 महीने तक खुद से शादी की और फिर खुद से डिवोर्स भी लिया। क्रिस गलेरा ने खुद से शादी करने के दौरान व्हाइट गाउन पहना और तमाम रस्मे अदा की थी।

4. लौरा मैसी (Laura Messi)

उन्होंने कहा था कि उन्हें 40 की उम्र तक कोई जीवनसाथी नहीं मिला और उन्होंने खुद से ही शादी करनेइटली की रहने वाली लौरा मैसी  का फैसला लिया। 

5. क्षमा बिंदु (Kshama Bindu)

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) ने 9 जून 2022 को खुद से शादी करने का फैसला लिया है। इस शादी में ढोल धमाका, गीत-संगीत और रस्म सबकुछ हुआ बस दूल्हा ही नहीं था। 

ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे

Arrow