नए लुक में नजर आई IAS Tina Dabi,  ये अवतार देख फेंस हुए हैरान

टीना डाबी देश की सबसे चर्चित आईएएस में से एक हैं. 

टीना डाबी सोशल मीडिया में अपने नए-नए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

आज फिर टीना ने एक वीडियो शेयर करके सुर्खियां बटोर ली हैं.  

टीना डाबी UPSC 2016 बैच की टॉपर हैं और अपनी अलग-अलग चीजों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.  

टीना डाबी जब अपना नया हेयरस्टाल कराने के लिए सलून गई थीं तो उन्होंने एक रील बनाई थी. 

उस रील को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे थे.  

एक यूजर ने तो शायरी ही लिख डाली. 

यूजर ने लिखा, ''ना किसी के अभाव में जिए ना किसी के प्रभाव मे जिए जिंदगी है, अपनी अपने स्वभाव में जिए, जय हिन्द मैडम जी.''

टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा और ट्विटर पर 46 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

अन्य जानकारी जानने के लिय दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

Share

Arrow