ब्लैक ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने गिराई हुस्न की बिजलियां,  देखे फ़ोटो  

मलाइका अरोड़ा के स्टाइल को लेकर हमें कुछ भी कहने की जरूरत कहां.

हसीना की एक झलक ही खुद ब खुद सब कुछ बयां कर देती गै.

49 की उम्र में भी मलाइका कहर ढाती जा रही हैं और उनके चाहनेवाले हैं कि बस दिल थामे रह जाते हैं. 

एक बार फिर मलाइका ने घर से बाहर कदम निकाले तो स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गई हैं.

ब्लैक कलर के आउटफिट में मल्ला का अंदाज इतना जबरदस्त रहा कि उन्हें पसंद ना करनेवाले भी उनकी तारीफ करने से खुद रोक नहीं पा रहे. 

ब्लैक कलर की टाइट फिटिंग शाइनी पैंट, ब्लैक मैचिंग ब्रालेट और उस पर फेदर वाली ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट. 

खुले बाल और स्टाइल से चलकर आतीं मलाइका. बस इस तस्वीर को देखने के बाद मानो कुछ और देखने के लिए बाकी ही नहीं रह जाता. 

भले ही मलाइका टॉप एक्ट्रेस ना हो लेकिन इंडस्ट्री में उनका रुतबा किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम भी नहीं हैं. 

फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम और स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. 

यही वजह है कि मलाइका काफी बिजी रहती हैं और अक्सर उन्हें मुंबई में इवेंट में स्पॉट किया जाता है. 

जाह्नवीकपूर की खूबशूरती ने मचाया खहर देखे फोटो 

Arrow

SHARE

Arrow
Arrow