रात के अंधेरे में IAS टीना डाबी पर चढ़ा मस्ती का रंग, इनके साथ निकली सैर पर 

जैसलमेर की कलेक्टर IAS टीना डाबी हर समय सुर्ख़ियों पर छाई रहती हैं.

हालही में IAS टीना डाबी को रात के अंधेरे में मस्ती के मूड में देखा गया.

दरअसल IAS टीना डाबी ने हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में IAS टीना डाबी अपनी फ्रेंड के साथ गुलाबी शाम का मजा लेती एवं सैर करती दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो को देख IAS टीना डाबी को उनके फैन्स का बहुत प्यार मिल रहा है.

IAS टीना डाबी इन दिनों जैसलमेर में कार्यरत हैं और अपने कार्यों की वजह से काफी लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं.

हालही में IAS टीना डाबी ने जैसलमेर के एक स्कूल में लडकियों द्वारा की गई तालाबंदी एवं विरोध के बाद एक्शन मोड में देखा गया.

IAS रिया डाबी प्रतिमाह कितना कमाती हैं, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Arrow