एक IG बना कृष्ण की दूसरी राधा, सोलह श्रृंगार कर जाता था ड्यूटी पर 

भगवान कृष्ण के अलग-अलग तरह के भक्तों को आपको आपने देखा होगा, लेकिन हम जिसकी यहां बात कर रहे हैं ऐसा शायद ही आपने कहीं देखा होगा.

जी हां हम बात कर रहे हैं ऐसे कृष्ण भक्त की, जो सोलह श्रृंगार करता है, और खुद को कृष्ण की राधा कहता है.

यह कृष्ण भक्त एक IPS अधिकारी एवं यूपी पुलिस का IG डीके पांडा यानि देवेंद्र किशोर है, जोकि अपने पद में रहते हुए कृष्ण की राधा बनकर ऑफिस आता था.

डीके पांडा मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं,और 1971 बैच के IPS अधिकारिक हैं.

सन 2005 में इन्होंने खुद को कृष्ण की प्रेमिका बताते हुए अपने महिला होने की भी घोषणा कर दी थी, जिसके बाद इनका काफी मजाक उड़ाया गया.

एक रिपोर्ट से पता चला है कि वे सन 1991 में राधा बन गए थे, और सन 2005 तक वे चोरी-छिपे कर राधा बना करते थे, फिर वे सबके सामने राधा बनने लगे. 

उनका कहना है कि भगवान कृष्ण ने एक दिन उनके सपने में आकर कहा कि वे पांडा नहीं बल्कि उनकी राधा यानि उनकी प्रेमिका हैं.

डीके पांडा बिना विवाह किये वर्दी के साथ ही सोलह श्रृंगार जैसे सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, चूड़ियाँ, बाली, नथुनी, घुंघरू आदि किया करते थे. 

अपने इस पहनावे एवं रवैये के कारण सन 2005 में ही उन्हें अपने पद से वीआरएस लेना पड़ गया, जबकि वे सन 2007 में रिटायर होने वाले थे.

ऐसी ही दिलचस्प जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल की लिंक पर क्लिक करें.

स्टोरी अच्छा लगे तो शेयर कीजिए।

Arrow