लड़कियों ने स्कूल में की ‘तालाबंदी’, IAS टीना डाबी आईं एक्शन में, जानिए पूरा मामला

राजस्थान में जैसलमेर में स्थित एक गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बवाल मचा हुआ है.

यह बवाल जैसलमेर मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थिर इस सरकारी स्कूल की छात्राओं द्वारा ‘तालाबंदी’ करने की वजह से मचा हुआ है.

इस सरकारी स्कूल की छात्राओं ने यह ‘तालाबंदी’ स्कूल में शिक्षकों की कमी से परेशान होकर की है.

इतना ही नहीं उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किये हैं.

इसके चलते शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही कर केवल 2 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किये गये.

इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया तक पहुँच गया, जहां यह सवाल उठा कि 2 शिक्षक के भरोसे छात्राओं की पढ़ाई कैसे हो सकती हैं.

साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि इस स्कूल में कोई भी महिला शिक्षिका की नियुक्ति भी नहीं हुई है.

इस बवाल के बढ़ने के कारण IAS टीना डाबी को एक्शन लेना पड़ा और उन्होंने अधिकारीयों की मीटिंग बुला ली.

इस मीटिंग में IAS टीना डाबी ने शिक्षा विभाग के अधिकारीयों से लिस्ट मांगी हैं और साथ छात्राओं की मांगों को पूरा करने की तैयारी भी कर रही है.

IAS टीना डाबी से शिक्षकों ने क्या मांग की जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Arrow