dpsamachar.com
Seema-Sachin Story
:
सरहद पार की एक अनोखी प्रेम कहानी, सच है या कोई साजिश?
पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की कहानी सरहद पार की एक अनोखी प्रेम कहानी है.
सीमा हैदर और सचिन मीणा की कहानी की शुरुआत मोबाइल पर खेले जाने वाले प्रसिद्ध खेल पबज़ी से हुई.
दोनों के बीच बातचीत यहीं से शुरू हुई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गई.
फिर सीमा हैदर और सचिन मीणा ने नेपाल जाकर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली.
सीमा हैदर ने सचिन से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया पहले ये मुस्लिम थी और अब हिन्दू हैं.
आपको बता दें कि सीमा हैदर पहले से ही शादी शुदा थी और इनके 4 बच्चे भी है.
सीमा हैदर बिना वीज़ा के नेपाल के रास्ते से भारत आई हैं, जिसके कारण भारत में इन्हें पाकिस्तानी जासूस भी समझा जा रहा है.
हालांकि अभी एटीएस एवं नॉएडा पुलिस द्वारा इस मामले की पूरी तरह से जाँच की जा रही है, और उन्हें वापस पाकिस्तान भेजे जाने की बात भी हो रही है.
लेकिन सीमा का कहना है कि उन्हें भारत में रहने दिया जाएँ पाकिस्तान न भेजा जाएँ, क्योकि पाकिस्तान जाकर वे जिन्दा नहीं बचेंगी, उन्हें मार दिया जायेगा.
ऐसी ही दिलचस्प कहानियों के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें.
Share With
Other
Arrow