पूरी दुनिया के लोग इस दिन को मनाते हैं, जिसका कोई भी उपयुक्त कारण नहीं है. कुछ देशों में इस दिन अवकाश भी होता हैं, जबकि अन्य देशों के लिए यह कैलेंडर की एक सामान्य दिनांक हैं. यह दिन है अप्रैल फूल का दिन. इसे मुर्ख दिवस के नाम से भी जाना जाता हैं.
अप्रैल फूल डे जोक शायरी
“
दिल में दर्ददर्द में यादेंयादों में बिता कलजो पुकारे तुझे हर पलवो कमसिन सी कली तूवो खिलखिलाती फुलजड़ी तूजब भी ख्वाब में आती हैंमाँ कसम चुड़ेल भी सुंदर लगने लगती हैं
“
जब तूफान में बादल फटा तो मुझे कुछ याद आया
जब मंदिर का घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया
अरे यूँ दिमाग पर ज़ोर ना लगाओ दोस्तों
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा नाम याद आया
“
आज कल दिल्ली में नया कोहराम छाया हैं
दिल्ली की सरकार आप के नाम पैगाम आया हैं
यूँ इस कदर बेवकूफ ना बनाओ दोस्तों
कह दो अभी भी वक्त हैं वरना अप्रैल फूल फिर लौट कर आया हैं
“
आज मुझे एश्वर्या राय का ख़त मिलालिखा था मुझे हीरो के लिए चुना गयायारो मेरी तो लॉटरी निकल पड़ीमेने पहली मुंबई की ट्रेन पकड़ीगया मैं फिलम हाउसवहाँ बैठा था एक माउसउसे मैंने कथा सुनाईउसने जोरो से आवाज लगाईभाई रे भाई बकरा फस गयाऔर मुझे बिगेस्ट अप्रैल फूल का ख़िताब दिया गया
“
जगह जगह यही शौर हैं
“आप” को जिसने वोट दिया
वो IIN का ढोर हैं
बुरा ना मानो लोगो
अब तो महामूर्ख का ही दौर हैं