Aadhaar Card: कहां-कहां यूज हो रहा है आपका आधार ऐसे करे पता 

कई बार गलती से हमारा आधार कार्ड दूसरों के पास चला जाता है या खो जाता है। इसके बाद कोई भी उसका गलत उपयोग कर सकते है।

Aadhaar का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल:—

Arrow

— सबसे पहले आप resident.uidai.gov वेबसाइट पर जाएं। — होमपेज के तीसरे कॉलम में नीचे से तीसरा लिंक आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के पर क्लिक करें। — इस नए पेज पर आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरें। — इसके बाद 'Generate OTP' पर क्लिक करें। — Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा। — ओटीपी दर्ज करने के बाद कुछ और विकल्प नजर आएंगे। — इनमें सूचना की अवधि और ट्रांजैक्शंस की संख्या बतानी होगी। अपना OTP भरने के बाद 'Submit' पर क्लिक करें। — ऑथेंटिकेशन अनुरोध की तारीख, समय और प्रकार पता चल जाएगा। — हालांकि यहां पर आपको यह पता नहीं चल पाएंगा कि अनुरोध किसने किया है।

ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow