मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ें व जाने कितने सिम चल रहे हैं आपके आधार कार्ड पर

उच्चतम न्यायालय ने देश के हर निवासी को अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड के साथ जोड़ने का आदेश दिया है.

31 मार्च तय की गई है.

अंतिम तारीख

वोडाफोन, आईडिया एवं एयरटेल जैसी कंपनियों ने (आईवीआरएस) के द्वारा आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करना शुरू कर दिया 

कैसे करें आधार कार्ड से लिंक

Arrow

. 14646 नंबर पर फोन करना होगा . 12 अंको का नंबर पूंछा जायेगा . उसके बाद आपसे 1 नंबर डायल करने को कहा जायेगा, . मोबाइल नंबर पर एक नंबर भेजा (OTP) जाएगा .फिर आपको सन्देश में से इस पासवर्ड को पढ़कर आईवीआर सिस्टम को बताना होगा या एंटर करना होगा

आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं

Arrow

स्टेप 1: TAFCOP की आधिकारिक वेबसाइट खोलें स्टेप 2: ओटीपी लेने के लिए अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें। स्टेप 3: ओटीपी दर्ज करें और पोर्टल में साइन इन करें। स्टेप 4: साइन-इन प्रक्रिया को पूरा करें। स्टेप 5: अलग-अलग मोबाइल नंबर देख सकते हैं जो आपके विशिष्ट आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं।

Aadhaar Card की आधीक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow