dpsamachar.com
Anju Pakistan Story
:
Anju Pakistan: फातिमा बनी अंजू, प्यार में भारत से पाकिस्तान गई, जानिए पूरी कहानी
भारत की अंजू अपने प्रेमी से मिलने सीमा लांघ कर पाकिस्तान पहुँच गई है.
अंजू की उम्र 34 वर्ष हैं उन्होंने फेसबुक के जरिये नसरुल्लाह नाम के व्यक्ति से दोस्ती की.
नसरुल्लाह पाकिस्तान के रहने वाले हैं, फेसबुक के जरिये ही धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई.
अंजू ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया और वहां जाकर उन्होंने नसरुल्लाह से निकाह किया और अपना नाम और धर्म दोनों बदल लिया.
अंजू अब फातिमा है, और इन्होने हिन्दू से इस्लाम धर्म अपना लिया है.
आपको बता दें कि राजस्थान की रहने वाली अंजू पहले से ही शादी शुदा है, इनकी शादी मध्यप्रदेश के गुना जिले में हुई है.
अंजू के पति का नाम अरविंद है, दोनों के 2 बच्चे भी है, जिनमें 15 साल की बेटी और 6 साल का एक बेटा भी है.
अंजू अपने ससुराल से यह कहकर निकली थी कि वे अपने मायके जा रही है, लेकिन वे जयपुर जाने के बजाय पाकिस्तान पहुँच गई.
ख़बरें यह भी है कि अंजू ने पाकिस्तान के वीजा के लिए पहले से ही अप्लाई कर दिया था.
ऐसी ही ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें.
Share With
Other
Arrow