दुनिया में सबसे महंगा सिलेंडर खरीद रहे हैं भारतीय, पेट्रोल के मामले में हैं इस पायदान पर

भारतीय करेंसी यानी रुपये की पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से देखें तो हमरे यहां प्रति किलोग्राम LPG का मूल्‍य सबसे ज्‍यादा है

प्रति व्‍यक्ति की रोजाना आय का करीब 23.5 फीसदी हिस्‍सा प्रति लीटर पेट्रोल खरीदने पर खर्च हो रहा है

पेट्रोल पर खर्च हो रहा 23.5 फीसदी हिस्‍सा

यहां रोजाना इनकम का 20.9 फीसदी हिस्‍सा इसकी खरीद पर जाता है

डीजल में भी हम आठवें पायदान पर

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी की स्थिति और अन्‍य देशों में बिकने वाले पेट्रोल-डीजल की वहां की मुद्रा के हिसाब से इसकी कीमतों की गणना की गई है

सभी आंकड़े आईएमएफ की ओर से विभिन्‍न देशों की करेंसी स्‍टेटस को लेकर जारी रिपोर्ट के आधार पर बनाए गए हैं

महंगाई की आधीक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow