रूसी हटाने के घरेलू उपाय
नीम्बू और नारियल तेल की मसाज –
नीम्बू में सिट्रिक होता जो डैंड्रफ दूर करने के लिए बहुत उपयुक्त होता है|
बेकिंग सोडा –
इसे आप हफ्ते में 3 बार करें| 2-3 हफ्ते में आप डैंड्रफ से निजत पा जायेंगे|
दही –
दही से डैंड्रफ तो दूर होता ही है यह बालों को कंडीशनर भी करता है और बल सॉफ्ट सिल्की होते है|
मेथी पैक –
मेथी बालों में होने वाली खुजली और डैंड्रफ भी दूर करती है|
मेहँदी –
मेहँदी का उपयोग सदियों से होते आ रहा है, यह एक नेचुरल कंडीशनर है जो बालों को सॉफ्ट सिल्की बनता है|
संतरे का पैक –
संतरे के छिलके हमारे बालों के लिए बहुत अच्छे होते है|
अन्य जानकारी के लिए क्लिक करे
Click here
Share
Light Yellow Arrow
Share