अंबानी परिवार की ये 2 बेटियों को कम लोग जानते हैं, जानिए कौन हैं  

भारत के मशहूर बिज़नेसमैन रहे धीरुभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिला बेन के 4 बच्चे हैं.

धीरुभाई अंबानी के 4 बच्चों में 2 बेटे और 2 बेटियां हैं, जिनके नाम मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, नीना अंबानी एवं दीप्ती अंबानी है.

मुकेश अंबानी, अंबानी परिवार के बड़े बेटे हैं जिनकी पत्नी का नाम है नीता अंबानी और इनके 3 बच्चे आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी हैं.

अनिल अंबानी की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम है, जिनके 2 बच्चे हैं, जय अनमोल अंबानी एवं जय अंशुल अंबानी.

धीरूभाई अंबानी की दोनों बेटियां लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहती हैं, इसलिए इनके बारे में कोई नहीं जनता है.

नीना अंबानी के पति भाद्रश्याम कोठारी है,और दीप्ती अंबानी के पति दत्तराज सलगांवकर है. दोनों के 1-1 बेटे और 1-1 बेटी हैं. 

आकाश अंबानी की पत्नी श्लोक मेहता है जिनका एक बेटा है पृथ्वी अंबानी. और अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने वाली है.

ईशा अंबानी ने आनंद पिरामल से शादी की थी,जिनके जुड़वाँ बच्चे हुए, बेटी आदिया एवं बेटा कृष्णा.

अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने कृशा शाह से शादी की है. छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी की अभी शादी नहीं हुई है. 

धीरुभाई अंबानी के निधन के बाद उनकी पूरी संपत्ति को उनके दोनों बेटों मुकेश अंबानी एवं अनिल अंबानी में बराबर बांट दिया गया. 

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें.

Arrow