Google Bard vs ChatGPT : दोनों है टक्कर में! जानिए कौन है ज्यादा पॉवरफुल
हालही में कुछ समय पहले ओपन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द्वारा एक चैटबॉट शुरू किया गया जिसका नाम है ChatGPT.
यह अपने स्पेशल फीचर की वजह से लोगों के बीच में काफी पसंद किया जा रहा है.
ChatGPT को पिछले साल नवंबर 2022 में लांच किया गया था, जिसने मार्केट में तहलका मचा दिया था.
इसके आने से Google को खतरा महसूस हुआ, जिसके बाद ही google ने अपना खुद का चैटबॉट लांच करने का फैसला लिया.
इसे टक्कर देने के लिए अमेरिकी टेक कंपनी Google AI Bard नाम से अपना खुद का चैटबॉट लांच कर रही है.
Googleद्वारा लांच किये जाने वाले AI Bard को LaMDA टेक्नोलॉजी से बनाया गया है.
ये दोनों ही चैटबॉट को यूजर्स के सवालों के सटीक जवाब देने के लिए डेवेलप किया गया है, लेकिन दोनों में अंतर है.
ChatGPT पहले से मौजूद डेटा के आधार पर सवालों के जवाब देता है, जबकि गूगल का बार्ड लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA से ऑपरेट होता है.
Google का कहना है कि बार्ड को बड़े लैंग्वेज मॉडल की पावर, इंटेलिजेंसी और क्रिएटिवी के कॉम्बिनेशन से लैस किया गया है.
इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें.
Arrow