Pink

Happy Mother's Day Quotes, Shayari

वो मेरी आशा, वो मेरी अभिलाषा, ममता से भरी,अपनेपन की परिभाषा. वो साथ मेरे हरदम, बनकर एक साया, उसने ही मेरा. जीवन महकाया. तकलीफ़ में भी मुस्काती हैं, हर गम ख़ुशी से सह जाती हैं. मेरी राहों पर फूल बिछाती वो, खुद कांटो पर भी सो जाती हैं. ममता की मूरत होती हैं माँ, भगवान् की छवि कहलाती हैं माँ.

एक हस्ती जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे क्योकि वह कोई और नहीं माँ है मेरी

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे वह और कोई नहीं बस माँ होती है

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी

ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे

Arrow