IAS का नया जोड़ा, करने जा रहा शादी, दोनों का पहले पार्टनर से हुआ है तलाक़
IAS टीना डाबी की तरह ये दोनों IAS अधिकारीयों की शादी भी इन दिनों काफी चर्चा में है.
हम बात कर रहे हैं IAS अनन्या दास और IAS चंचल राणा, जिन्होंने 19 फरवरी को अपने आवास स्थान संबलपुर में सगाई की है.
जल्द ही आने वाले 3 महीने में ये दोनों IAS अधिकारी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
इन IAS अधिकारी की कहानी IAS टीना डाबी की कहानी से काफी मिलती है, क्योकि उन्हीं की तरह इन्होंने भी दूसरी शादी की है.
IAS अनन्या दास संबलपुर की कलेक्टर हैं. वहीं, उनके होने वाले दूसरे पति IAS चंचल राणा बलांगीर के कलेक्टर हैं.
आपको बता दें कि इन दोनों ही IAS अधिकारी का अपने पहले पार्टनर के साथ तलाक़ हुआ है.
IAS अनन्या दास ने पहली शादी वर्तमान कोरापुट के कलेक्टर अब्दुल एम.अख्तर से की थी, लेकिन दोनों में झगड़ा हुआ और दोनों अलग हो गये.
वहीं IAS चंचल राणा का पहला विवाह वर्तमान की रायगढ़ कलेक्टर स्वधा देव सिंह से हुआ था, किन्तु इनका रिश्ता भी सफल नहीं रहा और दोनों अलग हो गये.
अब ये दोनों IAS अधिकारी अपने-अपने पार्टनर से तलाक के बाद एक-दूसरे से शादी करने जा रहे हैं.
एक और IAS कपल की दिलचस्प कहानी के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Arrow