केवल 2 महीने की तैयारी में क्रैक की UPSC परीक्षा, डॉक्टर से बनीं IAS ऑफिसर

dpsamachar.com

IAS Tanu Jain Success Story:

आज के समय में आईएएस ऑफिसर तनु जैन को कौन नहीं जानता.

तनु जैन सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहने वाली बेहद ही लोकप्रिय IAS अधिकारी हैं. 

आपने कभी ना कभी उन्हें यूपीएससी के मॉक इंटरव्यू लेते हुए यूट्यूब शॉर्ट्स या इंस्टा रील पर जरूर देखा होगा. 

वह UPSC के उम्मीदवारों को UPSC सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक करने में मदद करने के लिए अक्सर मोटिवेशनल स्पीच भी देती हैं.

तनु जैन वर्तमान में DRDO में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

इसके अलावा वो दृष्टि आईएएस कोचिंग में यूपीएससी उम्मीदवारों के मॉक इंटरव्यू भी लेती हैं.

आईएएस ऑफिसर तनु जैन ने साल 2012 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी.

लेकिन वह केवल यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा ही पास कर सकी थीं.

हालांकि, दो साल बाद 2014 में, उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर डाली थी. 

वहीं, साल 2015 में उनकी पहली पोस्टिंग में, उन्हें सशस्त्र सेना मुख्यालय सेवा में नियुक्त किया गया था. 

अपने पहले प्रयास में, उन्होंने केवल 2 महीने की तैयारी में ही यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर डाली थी.

उन्होंने साल 2014 में अपने तीसरे प्रयास में 648वीं रैंक हासिल की थी.

दो महीने साइन्स पढ़ने के बाद आखिर क्यो आया टीना डाबी को upsc करने का विचार  आप भी जाने ।।।

dpsamachar.com

Share With  Other

Arrow