IAS Tina Dabi
के बाद
IAS Srushti Deshmukh
की मार्कशीट आई सामने
कुछ समय पहले आपने
आईएएस टीना डाबी
के मार्कस की खबर सुनी होगी। उनके बाद अब
आईएएस सृष्टी देशमुख
की
मार्कशीट वायरल
हो रही है।
आईएएस सृष्टी देशमुख
के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों उनके
10वीं और 12वीं
के अंको की चर्चा हो रही है।
सृष्टी देशमुख 10वीं में 10 सीजीपीए
के साथ पास हुई थीं। वहीं
12वीं
में उन्होंने
93.2 प्रतिशत
अंक प्राप्त किए थे।
आईएएस सृष्टी देशमुख
2018 बैच की आईएएस
हैं। उन्होंने पूरे
भारत में 8वीं रैंक
हासिल की थी।
सृष्टि
का मानना है कि अगर सही दिशा में तैयारी की जाए तो इस
IAS
की परीक्षा पास करना इतना मुश्किल नहीं है.
उन्होंने कुछ समय पहले
आईएएस नागार्जुन गौड़ा
से
शादी
की है।
सृष्टी देशमुख
हमेशा
सोशल मीडिया
एक्टिव रहती हैं और उन्हें
लाखों लोग फॉलो
करते हैं।
सृष्टि
सोशल मीडिया के माध्यम से भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को टिप्स शेयर करती रहती हैं.
उन्होंने
सोशल मीडिया
पर कहां "
सिविल सेवा परीक्षा
को
क्रैक
करने के लिए सही और
रणनीतिक तकनीकों
को अपनाना जरूरी है."
अन्य ख़बरें जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
click here
स्टोरी को अपने दोस्तो के साथ शेयर करें