कभी टीना डाबी और अतहर आमिर के बीच इतनी गहरी बॉन्डिंग थी, तस्वीर में देखे
टीना डाबी और अतहर आमिर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, कभी काम को लेकर तो कभी पर्सनल जिंदगी को लेकर।
2015 में टीना डाबी ने यूपीएससी में टॉप किया था वही अमीर सेकंड टॉपर थे।
टीना डाबी और अतहर अतहर पहली बार 11 मई 2015 को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले थे।
दोनों को पहली नजर नहीं एक दूसरे से प्यार हो गया।
फिर दोनों के बीच प्यार हुआ और साल 2018 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थीं।
उन्होंने अपना रिलेशनशिप किसी से नहीं छुपाया और वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते रहते थे।
टीना ने अतहर से 20 मार्च को जयपुर में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के सामने शादी रचाई थी।
दोनों की शादी ज्यादा समय तक चली नहीं साल 2021 में उनका तलाक हो गया।
इसके बाद साल 2020 में दोनों ने अपने लिए न्यू पार्टनर ढूंढ लिए
टीना ने 20 अप्रैल 2022 को आईएएस प्रदीप गावड़े से जयपुर में शादी रचाई ।
वही अतहर आमिर ने डॉक्टर महरीन काजी से निकाह करा।
ऐसी अन्य खबरे जानने के लिय दिये गए लिंक पर क्लिक करें।