टीना डाबी
असल मायने में
‘ब्यूटी विथ ब्रेन’
,
सादगी
ने
जीता
सबका
दिल
आईएएस टीना डाबी
सोशल मीडिया
में तो
एक्टिव
रहती ही हैं साथ ही
रियल वर्ल्ड
में भी वे काफी
लोकप्रिय
हैं.
हालांकि फ़िलहाल काफी दिनों से
आईएएस टीना डाबी
एवं उनके
पति डॉ. प्रदीप गवांडे
दोनों ने
इंस्टाग्राम
पर कोई
पोस्ट
शेयर नहीं
की है.
इन दिनों
टीना डाबी
की
पोस्टिंग
राजस्थान के
जैसलमेर
में है, और जैसलमेर में लिए गए अपने खास
निर्णयों
के लिए
चर्चा
बटोर रही हैं.
आईएएस टीना डाबी
ने
साल 2015
में
यूपीएससी परीक्षा
में
टॉप
किया था. वह
राजस्थान कैडर
की
आईएएस ऑफिसर
हैं.
उनकी
छोटी बहन रिया डाबी
ने
2020
में हुई
आईएएस परीक्षा
में
15वीं रैंक
हासिल की थी. वह भी
राजस्थान कैडर
में
पोस्टेड
हैं.
आईएएस टीना डाबी
जैसलमेर में
महिलाओं
के
हित
में
नई योजनाएं
शुरू कर रही हैं. उनका
जैसाण शक्ति 'लेडीज फर्स्ट' कार्यक्रम
जोरों पर है.
उनकी इस
पहल
का
उद्देश्य
जिले की सभी
नारी शक्ति
को
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
करना है.
यही वजह हैं कि
टीना डाबी
को असल मायने में
‘ब्यूटी विथ ब्रेन’
का
टाइटल
देने में कुछ गलत नहीं है.
टीना डाबी
की
खूबसूरती
एवं उनकी
सादगी
के साथ ही उनकी
सोच
ने सबका
दिल जीत लिया
है.
टीना डाबी
के बारे में
अधिक जानकारी
के लिए इस
लिंक
पर
क्लिक
करें.
Share
Arrow