IAS टीना डाबी
फिर होंगी अपने पति से 'दूर',सामने आई ये बड़ी वजह
Fill in some text
टीना डाबी
के जन्मदिन के दिन उन्हें एक बड़ी खबर मिली की उन्हें उनके पति से दूर होना होगा।
दरअसल
टीना डाबी
के
पति प्रदीप गवांडे
समेत 13 आईएएस ट्रेनिंग पर जाएंगे।
यह ट्रेनिंग लगभग एक महीने चलेगी, जिसकी अवधि 19 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 मानी जा रही है।
यह ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में होगी।
बताया जा रहा है कि राज्य के कार्मिक विभाग ने इस ट्रेनिंग सेशन को मंजूरी दे दी है।
आईएएस राजेंद्र विजय, महावीर प्रसाद, शिवांगी स्वर्णकार, अनुपमा जोरवाल, हरिमोहन मीणा, ओम प्रकाश कसेरा,
अविचल चतुर्वेदी, नथमल डिडेल, कानाराम, निकिया गोहेन, प्रदीप गंवाडे, गौरव अग्रवाल और शुभम चौधरी जाएंगी ट्रैनिंग पर जाएंगे।
अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से
टीना डाबी
अक्सर चर्चा में रहती हैं।
अन्य लेटैस्ट ख़बर जानने के लिए बने रहे हमारे साथ
click here
Share
Arrow