IAS Tina Dabi: तलाक़ के बाद कितनी कठिन थी लाइफ, जानिए कैसे बीता वह समय
राजस्थान कैडर की IAS अधिकारी टीना डाबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि तलाक़ के बाद उनकी लाइफ कितनी मुश्किल में बीती.
टीना डाबी ने बताया कि तलाक़ होने के बाद उन्होंने कैसे काम और लाइफ को बैलेंस किया और प्रॉब्लम्स को फेस किया.
टीना डाबी ने कहा कि – तलाक़ बहुत दर्दभरा अनुभव होता है साथ ही इमोशनली बिलकुल खली कर देता है.
उस मुश्किल समय से बाहर आने के लिए उन्होंने खुद को काम में बहुत व्यस्त कर लिया और परिवार के साथ समय बिताया.
उसी दौरान कोरोना की दूसरी लहर के समय हेल्थ डिपार्टमेंट में उनकी मुलाकात प्रदीप गांवडे से हुई.
टीना डाबी और प्रदीप गांवडे एक ही डिपार्टमेंट में कार्यरत थे, इसलिए दोनों की बातचीत होने से दोनों अच्छे दोस्त बन गए.
दोस्त बनने के बाद दोनों ने एक-दुसरे के परिवारों से जान-पहचान की, एक साल तक ऐसे ही चलता रहा.
फिर टीना डाबी और प्रदीप गांवडे ने आपसी एवं परिवार वालों की सहमति से शादी करने का फैसला लिया.
दोनों के बीच उम्र का अंतर अधिक होने के बारे में टीना डाबी ने कहा कि शादी जैसा जरूरी फैसला उम्र फैक्टर डिसाइड नहीं कर सकता है.
टीना डाबी की सैलरी के बारे में जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Share
Arrow