IAS टीना डाबी की तरह इस IAS कपल की भी कहानी है बेहद दिलचस्प
यूपीएससी परीक्षा पहली ही बार में क्लियर करने वाली IAS टीना डाबी की कहानी तो आपने सुनी ही होगी.
लेकिन भारत में एक ऐसा IAS कपल भी है, जिसमें दोनों ने पहले MBBS किया और फिर दोनों IAS बन गए.
इसके साथ ही इस IAS कपल की कहानी IAS टीना डाबी की व्यक्तिगत कहानी से भी मेल खाती है.
हम बात कर रहे हैं साल 2014 बैच की IAS अफसर रेनू राज और सन 2012 बैच के IAS अफसर और रेनू राज के पति श्रीराम वेंकटरमन की.
IAS टीना डाबी की तरह IAS रेनू राज ने IAS श्रीराम वेंकटरमन से दूसरी शादी की थी,जबकि इनकी ये पहली शादी थी.
IAS रेनू राज कोट्टायम की रहने वाली हैं जबकि उनके पति IAS श्रीराम वेंकटरमन कोच्चि के रहने वाले हैं.
IAS रेनू राज और उनके पति IAS श्रीराम वेंकटरमन दोनों ने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा दी.
IAS रेनू राज अलाप्पुझा जिले की कलेक्टर है, और उनके पति IAS श्रीराम वेंकटरमन केरल राज्य के चिकित्सा सेवा निगम के MD हैं.
IAS टीना डाबी की कहानी से इनकी कहानी में एक चीज और मैच करती है और वह ये कि टीना डाबी के पति ने भी पहले MBBS किया था और फिर IAS बने.
ऐसी ही और भी दिलचस्प कहानी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें.
Arrow