IAS टीना डाबी से जिले के भावी शिक्षकों ने की ऐसी मांग, गहलोत के नाम लिखना पड़ा पत्र

जैसलमेर के भावी शिक्षक सोमवार को एकजुट होकर जिला कलेक्टर टीना डाबी के कार्यलय पहुंचे.

कार्यलय पहुँच कर सभी शिक्षकों ने अपनी कुछ मांग IAS टीना डाबी के सामने रखी, जिसे सुनकर टीना डाबी ने उनसे जल्द समाधान की बात कही.

दरअसल जिला कलेक्टर टीना डाबी को उन शिक्षकों ने एक लेटर सौंपा, जोकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से एक ज्ञापन था.

उन शिक्षकों का यह कहना है कि राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड की भर्ती निकाली गई थी.

इन भर्ती का परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है, संवैधानिक संस्था आरपीएससी परिणाम में सक्रियता दिखाते हुए रिजल्ट जल्दी से जल्दी जारी करें.

साथ ही उनकी यह मांग भी है कि रिजल्ट श्रेणीवार तरीके से निकाला जाएँ, ताकि वैकेंसी के लिए अलोट की गई सीटें खाली न रहे, और सभी की नियुक्ति हो सके.

उन शिक्षकों ने न सिर्फ यह मांग की बल्कि उन्होंने आन्दोलन करने तक की चेतावनी दे दी.

इस तरह से एक तरफ उन भावी शिक्षकों ने अपनी बात सरकार के सामने विनम्रतापूर्वक रखी और दूसरी ओर उन्हें आंदोलन की चेतावनी भी दे दी. 

बता दें गहलोत सरकार ने व्याख्याता के लिए 6,000 पद, वरिष्ठ शिक्षकों के लिए 9760 पद एवं अध्यापक भर्ती लेवल-2 के लिए 27,000 पदों पर भर्ती निकली थी.

टीना डाबी ने किस सवाल के जवाब से सब का दिल जीत लिया, जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Share

Arrow