भारत-चीन तनाव का इतिहास 108 साल है पुराना, जानिए 5 प्रसिद्ध घटनाएँ

हालही में यह खबर आ रही है कि LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हो गई है.

इस झड़प की मुख्य वजह अरुणाचल प्रदेश का तवांग सेक्टर था. हालही इस झड़प में भारतीय जवानों ने चीन को खदेड़ दिया.

108 साल पुराने इतिहास की बात करें तो भारत और चीन के बीच काफी बड़ी-बड़ी लड़ाइयां हुई है, जिनमें 5 घटनायें प्रसिद्ध हैं.

सन 1914 में ब्रिटेन, चीन एवं तिब्बत के बीच मैकमेहन लाइन को लेकर विवाद शुरू हुआ. चीन ने साइन करने से मना कर दिया था.

पहली घटना

दूसरी घटना

भारत की आजादी के 2 साल बाद माओ जेदोंग ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना की स्थापना की, जिसके बाद सीमा को लेकर विवाद 1962 का भारत-चीन युद्ध तक पहुँच गया.

तीसरी घटना

सन 1967 में सिक्किम को जोड़ने वाले पहाड़ी रास्तों को लेकर भारत-चीन विवाद फिर शुरू हुआ. जिसमें बहुत से जवानों के खून बहे.

चौथी घटना

इसके बाद सन 1987 में भारतीय सेना LAC पर एक ट्रेनिंग ऑपरेशन चला रही थी, जिसके बाद दोनों में फिर से झड़प शुरू हो गई.  

पांचवी घटना

सन 2020 में भारत-चीन के बीच फिर से झड़प हुई, जोकि गलवान घटी को लेकर थी. इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गये थे.

इन घटनाओं के साथ ही भारत-चीन विवाद कई दशकों से चलता आ रहा है, और आज भी चला रहा है.

इसी तरह की और भी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Arrow