यह लड़की हफ्ते में 2 दिन पढ़ती, आज IAS टीना डाबी की तरह है सरकारी अधिकारी
IAS टीना डाबी की तरह देश की कई ऐसी बेटियां हैं जोकि सरकारी अधिकारी बनने का सपना देखती हैं.
उन्हीं में से एक हैं हरियाणा की रहने वाली देवयानी सिंह, जोकि यूपीएससी परीक्षा पास कर आज एक आईआरएस अफसर हैं.
देवयानी सिंह के बारे में खास बात यह है कि ये सप्ताह में केवल 2 दिन पढ़ाई किया करती थीं.
आईआरएस देवयानी सिंह ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई चंडीगढ़ स्कूल से की.
इसके बाद इन्होंने साल 2014 में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिलानी के गोवा कैंपस से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.
ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद देवयानी सिंह ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी शुरू की, लेकिन वे इसमें 3 बार असफल रहीं.
असफल होने के बाद भी देवयानी सिंह ने हार नहीं मानी, और वे मेहनत कर इसी में जुटी रहीं.
फिर आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई, और साल 2018 में वे UPSC परीक्षा में 222वीं रैंक हासिल की.
लेकिन उन्होंने इसके बाद फिर से कोशिश की और साल 2019 में इन्होने 11वीं रैंक हासिल कर आईआरएस अधिकारी बनी.
IAS टीना डाबी की मां रह चुकी हैं एक IES अधिकारी, इनकी दिलचस्प कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें.