"
"
इंदिरा गांधी
बन बॉक्स ऑफिस पर
तहलका
मचाएंगी
कंगना रणौत
भारत की पहली महिला
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
पर बनाई जा रही इस फिल्म में
कंगना रनौत
का
फर्स्ट लुक
जारी हो गया है।
कहानी में देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना '
इमरजेंसी
' को काफी करीब से छूने की कोशिश होगी।
'
इमरजेंसी
' के फर्स्ट लुक में
कंगना रनौत
बिलकुल
इंदिरा गांधी
लग रही हैं।
कंगना
,
इंदिरा गांधी
की पोशाक में
चश्मा
और सूती
साड़ी
पहने नजर आ रही हैं।
इंदिरा गांधी
के रूप में
कंगना
काफी आकर्षित लग रही हैं।
कंगना रनौत
ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म '
इमरजेंसी
' का टीजर शेयर किया है।
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए
कंगना
ने लिखा था, "पेश है
इमरजेंसी
का पहला लुक। दुनिया के इतिहास में सबसे
शक्तिशाली
और
विवादस्पद
महिला का चित्रण।"
इमरजेंसी
फिल्म
25 जून 2023
में रिलीज होगी। यह फिल्म को
कंगना
ही डायरेक्ट कर रही है
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे
Arrow