IAS टीना डाबी ने 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से विवाह पर तोड़ी चुप्पी, किया यह खुलासा 

राजस्थान कैडर के चर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी ने खुद से 13 साल बड़े आईएस प्रदीप गवांदे से विवाह पर चुप्पी तोड़ी है।

टीना डाबी का कहना है प्रदीप गवांदे एक अच्छे इंसान हैं।पहले प्रदीप ने उन्हें प्रपोज किया था।

वही खुद से 13 साल बड़े प्रदीप से शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं हुआ करते हैं।

आपसी समझ प्यार और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी होती है।

आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात कोरोना कि दूसरे लहर के दौरान हुई थी।

टीना डाबी वर्ष 2015 बैच की आईएएस ऑफिसर है, टीना डाबी की सोशल मीडिया पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग है।

वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है।

टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी है।

जानिए कितनी मिलती है, आईएएस टीना डाबी को सैलरी

Arrow

SHARE

Arrow
Arrow