आखिर ऐसा क्या है जिसकी वजह से इतनी चर्चा में रहती हैं
टीना डाबी
?
टीना डाबी
सोशल मीडिया से लेकर रीयल लाइफ तक में खूब चर्चा में रहती हैं.
कई लोग उन्हें अपना
प्रेरणास्रोत
मानते हैं.
टीना
अभी जैसलमेर जिला की कलेक्टर हैं.
टीना डाबी
ने
पहली शादी
अपने ही बैच के
आईएएस अफसर अतहर आमिर
से की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका
शादी को लेकर चर्चाओं में
इसके बाद
टीना डाबी
ने अपनी
दूसरी शादी
इसी साल
आईएएस अफसर डॉ.प्रदीप गवांडे
से की है.
शादी को लेकर चर्चाओं में
टीना डाबी
ने ग्रेजुएशन के बाद साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई थीं. वह अपने पहले ही प्रयास
में सफल हो गई थीं.
सबसे खास बात यह थी कि
22 साल की उम्र
में वह
IAS
बन गई थीं. ट्रेनिंग के बाद साल 2016 में वह राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर बन गई थीं.
टीना डाबी
12वीं में सीबीएसई बोर्ड की टॉपर रही हैं. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री, दोनों सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर मिले थे.
टीना डाबी
का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था.
टीना डाबी
के
इंस्टाग्राम
पर
16 लाख
से ज्यादा और
ट्विटर
पर
46 हजार
से ज्यादा
फॉलोअर्स
हैं.
टीना डाबी
अगर सोशल मीडिया में कुछ भी शेयर करती हैं तो वह वायरल हो जाता है और उसके बारे में चर्चाएं होनी लगती हैं.
ऐसी अन्य खबरे जानने के लिय दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
click here
Share
Arrow