सुष्मिता ज्यादा रईस हैं या ललित मोदी? दोनों की नेटवर्थ जानकर खुली रह जाएंगी आंखें

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ डेटिंग कर रहे है 

सुष्मिता सेन और ललित मोदी कुछ ही दिन में शादी भी करने वाले है

अगर ललित मोदी बड़े बिजनेस मैन हैं तो सुष्मिता भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।

ललित मोदी एक कारोबारी घराने से आते हैं ललित मोदी की संपत्ति करीब 57 करोड़ डॉलर यानी 4,555 करोड़ रुपये हैं।

ललित मोदी 2010 में भारत को छोड़ वे लंदन चले गए थे और फिर वही उन्होंने अपना आलिशान महल बनाया और वही रहने लगे

और वही सुष्मिता सेन की बात करे तो वह सालाना लगभग 9 करोड़ रुपये और प्रति माह 60 लाख रुपये कमाती हैं।

सुष्मिता सेन 100 करोड़ रुपए की मालकिन है वह मुंबई में अपनी बेटी के साथ एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं।

सुष्मिता को कार का शोक है तो उनके पास बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी, बीएमडब्ल्यू एक्स6,और ऑडी क्यू 7 भी है  

वह एक फिल्म के करीबन  3 4 करोड़  लेती  है 

ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे

Arrow