सुष्मिता सेन
हैं
74 करोड़
की मालकिन तो जानें कितनी है
ललित मोदी
की नेट वर्थ
ललित मोदी
की संपत्ति करीब
57 करोड़ डॉलर
यानी
4,555 करोड़
रुपये हैं।
ललित मोदी
का जन्म सन्
1963
में दिल्ली के एक व्यापारी परिवार में हुआ था
ललित मोदी
ने
1971
में शिमला के
बिशप कॉटन
स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा शुरू की।
ललित मोदी
,
मोदी एंटरप्राइजेज
के प्रेसिडेंट है यह एंटरप्राइजेज
हेल्थ
,
फूड
,
फैशन
और
अस्पताल
समेत कई क्षेत्र में काम करती है
उनका बिजनेस
भारत
में तो है ही साथ में
मिडिल ईस्ट अफ्रीका
,
वेस्ट अफ्रीका
,
साउथ ईस्ट अफ्रीका
में भी है।
ललित मोदी
का
लंदन
में 117,
स्लोएन स्ट्रीट
पर उनका पांच मंजिला मेंशन है, जो कि
7000
स्क्वायर फीट में फैला हुआ है
आईपीएल
(IPL) के पूर्व
कमिश्नर ललित मोदी
ने अनाउंस करके बताया कि वह
सुष्मिता सेमवाल
को डेट कर रहे हैं।
उन्होंने
सुष्मिता
के साथ कुछ
रोमांटिक
फोटोज भी शेयर की हैं।
उन्होंने
ट्वीट
कर यह भी बताया की वह दोनों जल्द
शादी
भी करने वाले है
रिपोर्ट्स के मुताबिक
सुष्मिता सेन
हर महीने
60 लाख रुपये
कमाती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग
74 करोड़
रुपये है.
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे
Arrow