डॉ महरीन क़ाज़ी
खास अंदाज
में मनाती हैं
जन्मदिन
, जानिए इस बार क्या है
नया
IAS अतहर आमिर खान
की
पत्नी डॉ महरीन क़ाज़ी
काफी ज्यादा
सुर्ख़ियों में
रहती नजर आती है.
इस बार
डॉ महरीन क़ाज़ी
के
खास अंदाज
में मनाएं गये
जन्मदिन
की
फोटोज इन्स्टाग्राम
पर बहुत
वायरल
हो रही है. जिसे
लोग
खूब
पसंद
कर रहे हैं.
डॉ महरीन क़ाज़ी
पिछले
7 साल
से अपना
जन्मदिन
खास तरीके से मना रही है.
यह फोटो उनके
2016
में मनाएं गये
जन्मदिन
की है, जिसमें
महरीन
के कुछ
खास दोस्त एवं रिश्तेदार
नज़र आ रहे हैं.
यह फोटो
महरीन
के
2017
के
जन्मदिन
की है, जिसमें महरीन
ब्लैक ड्रेस
में बहुत ही
खूबसूरत
लग रही है.
तीसरी
फोटो महरीन
के
2018
के
जन्मदिन
की है, जिसमें वे
केक काटती
हुई
नज़र आ रही है.
यह
फोटो महरीन
के
2019
में मनाये गये
जन्मदिन
की है, जिसमें उनके
हाथों में गुब्बारे
और
फेस में
प्यारी सी
स्माइल
है.
यह
फोटो महरीन
के साल
2020
के
जन्मदिन
की है, इसमें उन्होंने एक
खूबसूरत
सी
ड्रेस पहनी
हुई है.
यह
फोटो महरीन
के
2021
के
जन्मदिन
की है, इसमें वे
खूबसूरत सजावट
के बीच
पिंक कलर
की
ड्रेस
में बहुत
प्रीटी
लग रही हैं.
यह
महरीन
की
पिछले साल
के
जन्मदिन
की
फोटो
है, जिसमें मेहरीन
रेड ड्रेस
में
रेड रोजेज
लिए
पोज़
दे रही हैं.
इस साल मेहरीन
का
30th जन्मदिन
है. इस बार उनके जन्मदिन पर
क्या खास
हैं यह
दिखना दिलचस्प
होगा.
डॉ महरीन क़ाज़ी
की
खूबसूरती
देखने के लिए इस
लिंक
पर
क्लिक
करें.
Arrow