क्या है मंकीपॉक्स के लक्षण और कैसे कर सकते है इससे बचाव
इस बीमारी का नाम मंकी पॉक्स वायरस है।
मंकी पॉक्स वायरस ऑर्थोपॉक्स वायरस की फैमली का ही एक पार्ट है। 1958 में दो चेचक जैसी बीमारी के बारे में बताया गया था। उनमें से ही एक है ये वायरस।
ये वायरस जानवरों के संपर्क में आने से और फिजिकल रिलेशन से ज्यादा फैलता हुआ दिखाई दे रहा है।
मंकी पॉक्स वायरस के क्या है लक्षण
. सिर में तेज दर्द होना।. तेज बुखार आ सकता है।. शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन आ सकती है।. त्वचा पर लाल चकत्ते और फफोले पड़ते हुए दिखाई देना।
. दर्द का होना, जोड़ों में सूजन
. समय के साथ लाल चकत्ते घाव के रूप में बदलना
. लगातार बॉडी में एनर्जी की कमी होना
. ये बीमारी 2 से 3 हफ्ते तक परेशान कर सकती है।
अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी वैक्सीन जरूर लगवा लें।
आप कोशिश करें की बाहर की कोई भी चीज का सेवन ना करें।
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे