Mukesh Ambani के घर में मौजूद हैं 11 ऐसी सुविधाएं, जो शायद आपने कभी सुना हो 

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया लगभग 4 साल में बना था |

एंटीलिया” को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट “पर्किन्स” ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी “लैग्टोंन होल्डिंग” ने बनाया है |

एंटीलिया में वे सारी लग्जरी की चीजें मौजूद हैं जो मुंबई शहर के अंदर मिलती हैं जैसे प्राइवेट मूवी थिएटर, स्वीमिंग पूल, स्पा, जिम, जकूजी, डांस स्टूडियो और योगा सेंटर हैं |

एंटीलिया में पर्सनल आइसक्रीम पार्लर की सुविधा मौजूद है। जहां देश विदेश की फेमस आइसक्रीम्‍स मिलती हैं। 

एंटीलिया में 6 फ्लोर इसे है जिसमे सिर्फ कार पार्किंग है और फिर 7 वें फ्लोर पर कार सर्विस स्टेशन भी है।

एंटीलिया में बहुत सारे लाउंच हैं, जहां हर दिन पार्टी कि जा सकती है। साथ ही यहां बॉल रूम्‍स भी हैं, जहां डांस कर सकते हैं।

एंटीलिया की छत पर 3 हैलीपेड भी हैं. यह एक इकलौता घर है जिसमें तीन हेलिपैड हैं |

एंटीलिया में एक आर्टिफिशियल बर्फ से बना हुआ रूम है, इसके अलावा एक सुंदर हैंगिंग गार्डन भी है |

एंटीलिया की ऊंचाई लगभग 170 मीटर और 560 फीट है और इसमें 27 फ्लोर है |

एंटीलिया, 4,00,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी कीमत 15,000 करोड़ रुपये है।

ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे |

स्टोरी पसंद आये तो शेयर करे |