न्यू ईयर पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, ये 8 स्थान है सबसे बेहतरीन

यदि नए साल पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और कुछ समझ नहीं आ रहा है कि कहां जायें, तो आपके लिए ये 8 डेस्टिनेशन बेहतरीन हो सकते हैं.

यदि आपको समुद्र किनारा पसंद हैं उसके लिए गोवा सबसे बेहतरीन जगह है, अपने नए साल की शुरुआत आप यहां से कर सकते हैं.

1. गोवा

2. कोलकाता

नये साल के सेलिब्रेशन के लिए कोलकाता एक अच्छा विकल्प है, यहां पूरा शहर रौशनी से जगमगाता है, साथ ही नाच गाना और पार्टियाँ भी होती है.

3. पोंडिचेरी

भारत का दक्षिणी हिस्सा यानि पांडिचेरी के शांत माहौल से आप अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. यहां का अरोमा गार्डन बेहतरीन है.

4. मनाली

ठंड के समय में मनाली एवं शिमला बेहतरीन विकल्प में से एक है. नये साल में आप यहां की खूबसूरत वादियों एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकते हैं. 

5. कोवलम

प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए नए साल पर थिरुवानंथापुरम जिले के एक शहर कोवलम जा सकते हैं. यहां आप शांति का अनुभव कर सकते हैं.

6. गुलमर्ग

प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह एक स्वर्ग से कम नहीं है. यहां का स्की रिसोर्ट विश्व प्रसिद्ध है. नये साल पर घूमने के लिए यह विकल्प अच्छा हो सकता है.

7. अंडमान निकोबार

यदि आपको पानी वाली जगह पसंद है तो आप अंडमान निकोबार आईलैंड घूमने जा सकते हैं. यह घूमने के लिए बेहतरीन जगह में से हैं.

8. जैसलमेर

यूनेस्को की विश्व धरोहर एवं गोल्डन सिटी नाम से जाना जाने वाला यह शहर सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. नये साल पर घूमने के लिए अच्छा विकल्प है.  

ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें.

Arrow