PAN कार्ड
बनवाते समय इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो होगी बड़ी समस्या?
आपका
हस्ताक्षर
बॉक्स
के अंदर होना चाहिए,
बॉक्स
के बाहर नहीं जाना चाहिए।
पैन कार्ड
बनवाते समय, कभी भी पहचान पत्र के साथ पते के
प्रूफ
से संबंधित
दस्तावेज
ना भेजें जो
आवेदक
के नाम पर नहीं है।
फॉर्म में
अनावश्यक
जानकारी ना लिखें जैसे
तारीख
,
रैंक
आदि |
पिता
के नाम की जगह पर
पति
या
पत्नी
का नाम ना लिखे।
यदि आपके पास पहले से
पैन कार्ड
है तो दूसरे
पैन कार्ड
के लिए आवेदन ना करे यह
गैरकानूनी
है |
आवेदन करते समय, कृपया फॉर्म
49 ए
में पूरा
पोस्ट
पता लिखें।
फॉर्म
49A
में जब आप अपना फ़ोटो लगाए तो उसे
पिन
करने की जगह उसे
गोंद
की मदद से चिपकाये |
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें
Arrow