जानिए रमजान के पूरे महीने में कब है सहरी और इफ्तार का टाइम

पांच टाइम की नमाज़ पढ़ते हैं.

1. सुबह की नमाज जिसे  फज्र 2. दोपहर की नमाज जिसे ज़ुहर 3. शाम से पहले की नमाज जिसे असर 4. शाम के वक्त की नमाज जिसे मगरिब 5. रात की नमाज जिसे इशा

मुसलमान 29 से 30 दिनों तक रोज़ा (उपवास) रखते हैं

ईद का इतिहास एवं  शायरी पढ़ने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे

ईद की भव्य दावत के साथ उत्सव मनाते हुए इसे समाप्त करते हैं.

इस साल रमजान का पाक महीना (Ramadan 2022)  2 अप्रैल से लेकर 1 मई तक हैं

रजे की शुरुआत सुबह सूरज निकलने से पहले फज्र की अजान के साथ होती है. इससे पहले ही सहरी (Sehri) ली जाती है

इसमें खजूर या मीठा खाकर रोजा खोला जाता है.

रमजान का इतिहास जाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे

यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें

Arrow