कैसे छुड़ाएं चेहरे से होली के रंग

1. केले का फेस पैक

केले के फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा से रंग आसानी से साफ जाएगा और आपके चेहरे पर निखार भी आ जाएगा

2. बेसन फेस पैक  

इस फेस पैक की मदद से आपको ना केवल चेहरे में लगे होली के रंगों से राहत मिलेगी

3. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

रंगों की वजह से अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के दाने हो गए हैं, तो आप मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को लगा लें.

4. दाल का फेस पैक

किसी भी दाल को पीसकर आप उसे एक स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं

5. जौ से करें स्क्रब

इस फेस पैक की मदद से चेहरे से होली के रंग भी उतर जाएगा और त्वचा में मौजूद गंदगी भी निकल जाएगी.

अन्य जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Arrow