सिद्धार्थ-कियारा शादी : सूर्यगढ़ पैलेस! जानें एक कमरे का किराया क्या है
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं अभिनेत्री कियारा अडवाणी आज 7 फरवरी के दिन शादी के बंधन में बंध गये हैं.
इस क्यूट कपल की शादी एवं सारे फंक्शन राजस्थान के जैसलमेर के सबसे बड़े पैलेस जिसका नाम सूर्यगढ़ है में संपन्न हुये.
सुनहरे पत्थर वाला यह किलानुमा सूर्यगढ़ पैलेस अपनी अद्भुत डिज़ाइन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है.
यह किलानुमा सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर से 15 किमी की दूरी पर सम रोड में है, जोकि देश के टॉप-15 वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है.
इस महल में सुरक्षा के इतने कड़े इंतजामात है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, यहां मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगाई जाती है.
कियारा-सिद्धार्थ की शादी को लेकर इस पैलेस में 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, यहां मीडिया की एंट्री पर रोक भी लगी हुई है.
इस होटल में 90 कमरे कियारा-सिद्धार्थ के मेहमानों के लिए बुक किये गए हैं, जिसके करण 8 फरवरी तक यहां कोई भी नई बुकिंग नहीं होगी.
इस आलीशान पैलेस के एक कमरे के एक रात का किराया 26 हजार रूपये से शुरू होकर 1 लाख रूपये तक है.
इस पैलेस के रूम को केटेगरी में बांटा गया है, जैसे सामान्य रूम, फोर्ट रूम, हेरिटेज रूम, पवेलियन रूम, सिग्नेचर सूट, लक्ज़री सूट, जैसलमेर हवेली एवं थार हवेली.
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के शाही अंदाज के 7 फेरे के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.