श्री देवी की भांजी माहेश्वरी भी साउथ की फिल्मों की बड़ी स्टार रह चुकी हैं. वह एक दम अपनी मासी की कॉपी हैं.
माहेश्वरी तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी है
श्रीदेवी की बेटियों जान्हवी और खुशी से भी ज्यादा महेश्वरी के नयन नक्श उनसे मिलते हैं.
माहेश्वरी ने भी अपनी मासी श्री की तरह फिल्मों में करियर बनाया.
वह जगपति बाबू, जे डी चक्रवर्ती, रवि तेजा, अजित कुमार, विक्रम, प्रभु, अर्जुन सरजा, प्रभु देवा और शिव राजकुमार जैसे साउथ के बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी है
उनका जन्म एक तेलुगु भाषी परिवार में मोहन रेड्डी और सूर्यकला के घर हुआ था.
माहेश्वरी ने 2008 में जयकृष्ण से शादी की थी वह एक इंजीनियर है
अब माहेश्वरी एक फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर रही हैं और उनका स्टोर है.
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे