कहानी उस मह‍िला की जिसने टीना डाबी व रिया डाबी को IAS बनाने के लिए VRS लिया

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी टीना डाबी और उनकी छोटी बहन रिया डाबी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 

दोनों बहनें आईएएस अधिकारी हैं और राजस्‍थान कैडर में सेवाएं दे रही हैं। 

ब्‍यूटी विद ब्रेन इन अफसर बहनों ने अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी पहले ही प्रयास में क्रैक कर डाली थी।

इनकी सक्‍सेस स्‍टोरी में एक और शख्‍स का विशेष योगदान रहा है। वो हैं इनकी मां हिमानी डाबी। 

आईएएस टीना डाबी व रिया डाबी की से पहले इनकी मां हिमानी डाबी व पिता जसवंत डाबी भी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर चुके हैं। 

इन्‍होंने यूपीएससी की भारतीय इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता हासिल की थी। इसी के साथ मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल की टॉपर भी रहीं। 

रिपोर्ट के अनुसार बेटी टीना डाबी को IAS अधिकारी बनाने के लिए मां हिमानी डाबी ने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली थी।

हिमानी डाबी व जसवंत डाबी के परिवार में तीन आईएएस अधिकारी दो बेटी व एक दामाद। टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी टॉप किया। 

फिर छोटी बहन रिया डाबी भी टीना के नक्‍शे कदम पर चलकर यूपीएससी 2021 में 15वीं रैंक पाकर राजस्‍थान कैडर में आईएएस बनी।

टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी के बारे मे जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।।।

Share

Arrow