Suhani Shah : चुटकियों में पढ़ लेती है लोगों का दिमाग, जानिए कौन है?
सुहानी शाह इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं और इसकी वजह है उनकी ‘चमत्कारी कला’.
सुहानी शाह पेशे से म्यूजिशियन है, जोकि लोगों के मन की बात चुटकियों में जान लेती हैं.
सुहानी शाह से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई दिव्य शक्ति नहीं बल्कि एक आर्ट है.
उनकी इस चमत्कारी कला के लिए ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने इन्हें ‘जादू परी (Magic Fairy)’ की उपाधि से सम्मानित किया है.
सुहानी शाह जब 7 साल की थी तभी से ये मैजिक शोज कर रही हैं. वे स्वयं को एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच और पेशेवर हिप्नोथेरेपिस्ट बताती है.
माइंड रीडर सुहानी का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर शहर में हुआ.
एक इंटरव्यू में सुहानी ने बताया कि वे सिर्फ कक्षा 1 तक ही स्कूल गई है, और उन्होंने जो भी सीखा है वो अपने पिता से सीखा है.
सुहानी शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं,इन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ भी मैजिक ट्रिक की हुई है.
सन 2007 से सुहानी शाह अपने YouTube चैनल ‘That’s My Job Compilation’ की एक सीरीज चला रही है.
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए इस टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें
Arrow