टैनिंग से छुटकारा पाना है आसान,
घर में मौजूद सामग्रियों में ही छुपा है इसका समाधान!
टैनिंग को हटाने के लिए प्रयोग में लाएं:
1. बेसन एवं हल्दी का फेस पैक
2. लेप लगाएं पपीते व शहद का
3. ककड़ी और नींबू का प्रयोग
4. गेहूं का आटा है कारगर
5. संतरे और दही
6.एलोवेरा, मसूर दाल और टमाटर का पैक
7.आलू एवम नींबू का पैक
8.टमाटर, नींबू एवं दही का पैक
आपकी रसोई में मौजूद ये गुणकारी सब्जियां हैं टैनिंग को हटाने में असरदार:
1.आलू
2.टमाटर
3.ककड़ी
4.नींबू
5.पपीता
ऊपर बताई गई चीजों में किसी एक के स्लाइसेज नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाएं और फर्क महसूस करें।
टैनिंग को दूर करने के अलावा, त्वचा और सौंदर्य से जुड़ी अन्य टिप्स के लिए यहां क्लिक करें।