2 महीने साइंस पढ़ने के बाद आखिर क्यों आया टीना डाबी को UPSC करने का विचार
जैसलमेर के कलेक्टर के रूप में कार्यरत टीना डाबी के द्वारा में किये गये कार्यों के चलते वे काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं.
टीना डाबी का सोशल मीडिया के साथ कनेक्शन काफी घर है, तभी हालही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो टीना डाबी के एक इंटरव्यू का है, जिसमें वे ये बता रही है कि उन्हें UPSC करने का विचार कैसे आया.
दरअसल टीना डाबी ने UPSC परीक्षा देने से पहले 2 महीने साइंस पढ़ा था.
टीना डाबी ने कक्षा 11वीं में ही यह निश्चय कर लिया था कि वे UPSC परीक्षा देंगी और कलेक्टर बनेंगी.
इसके बाद टीना डाबी ने अपना पूरा फोकस UPSC परीक्षा की तैयारी में लगा दिया और अपने बैच की ये टॉपर रही.
आपको बता दें कि टीना डाबी ने सन 2015 में UPSC के पहले ही अटेम्प में टॉप कर लिया था.
टीना डाबी इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर में कलेक्टर के रूप में कार्य करते हुए अपनी सेवाएं दे रही हैं.
टीना डाबी के द्वारा किये गये कार्य बहुत ही लोकप्रिय हो रहे हैं, जिसके कारण उनकी काफी सराहना भी हो रही है.
टीना डाबी की कलेक्टर बनने से पहले कैसी थी जिंदगी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Share
Arrow