ऋषि सुनक
की
संपत्ति
के सामने
ब्रिटेन के 'राजा-रानी'
भी पीछे
, जाने कितनी संपत्ति के मालिक हैं
ऋषि सुनक
भारतीय मूल
के
ऋषि सुनक
पहले भारतवंशी
हैं, जो
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री
का पद संभालेंगे.
उनकी शादी इंफोसिस के
सह-संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति
की बेटी
अक्षता मूर्ति
से हुई है.
सुनक
को
हाउस ऑफ कॉमन्स
में सबसे अमीर व्यक्ति कहा जाता है.
सुनक और उनकी पत्नी के पास चार घर हैं.
Rishi Sunak
के
10 डाउनिंग स्ट्रीट की रेस
जीतने के बाद उनकी संपत्ति को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या वाकई में
पीएम सुनक और उनकी पत्नी
की
कुल नेटवर्थ किंग चार्ल्स
।I से कहीं ज्यादा है?
दरअसल, लेबर पार्टी की ओर से
ब्रिटिश संसद
की
सदस्य नादिया व्हिट्टोम
के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के चलते यह मुद्दा सुर्खियां बन गया है.
Nadia Whittome
के ट्वीट को देखें तो उसमें कहा गया है कि
ऋषि सुनक
और उनकी पत्नी
अक्षता मूर्ति
की
कुल संपत्ति 730,000,000 पाउंड
है,
जो कि
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स
की कुल नेटवर्थ से लगभग दोगुनी है
.
नादिया
के मुताबिक,
किंग चार्ल्स
और उनकी
रानी कैमिला
की
कुल नेटवर्थ
अनुमानित
300 मिलियन से 350 मिलियन पाउंड
है.
ऋषि सुनक
और उनकी पत्नी
अक्षता मूर्ति
ने
द संडे टाइम्स यूके रिच लिस्ट
में
222वें नंबर
पर एंट्री मारी थी.
इसके मुताबिक, दोनों की
कुल संपत्ति 730,000, 000 पाउंड या 837 मिलियन डॉलर थी.
ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
click here
शेयर करे
Arrow