आज हम आपको गाँव में रहते हुए, कौन कौन से व्यवसाय शुरू कर सकते है, इसके बारे में बताने जा रहे है. इससे आप मोटी कमाई कर सकते है....
ट्रांसपोर्ट गुड्स –इससे आपको एक ट्रेक्टर ट्रॉली की आवश्यकता होगी, जिसे आप किराये पर चलाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
मिनी सिनेमा हॉल –आप छोटा सा सिनेमा आसानी से गाँव में खोल सकते है..
पोल्ट्री फार्म –अंडे एवं चिकन की मांग हर जगह होती है, आप गाँव में भी इसका व्यवसाय शुरू कर सकते है.
बताए गए व्यवसायों के अलावा रिचार्ज शॉप, डेयरी, टेलर शॉप, सलून, खाद की दुकान, वेल्डिंग का काम आदि भी किया जा सकता है।ऐसे और भी आइडियाज के लिए क्लिक करें और पढ़ें