कम्युनिटीज फीचर के जरिए वॉट्सऐप इसका दायरा बढ़ाने जा रहा है और कम्युनिटी ग्रुप को चलाने वाले लोग हजारों लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकेंगे।
अब आप उसी मैसेज पर इमोजी के जरिए रिएक्शन दे सकेंगे। इससे चैट में और खासतौर ग्रुप चैट में आने वाले मैसेजों की संख्या भी कुछ कम हो सकेगी।
इसके जरिए ग्रुप एडमिन को उन संदेशों को हटाने में मदद मिलेगी, जिसके चलते कई बार ग्रुप में दिक्कत आ जाती है
वॉट्सऐप के जरिए जल्द ही यूजर्स अब 2 जीबी तक की फाइल शेयर कर पाएंगे।
इसके देखते हुए वॉट्सऐप अब वॉयस कॉल पर एक साथ 32 लोगों के जुड़ने की सुविधा देने वाला है।
WhatsApp इस सुविधा के लिए जल्द ही अपने यूजर्स को एक डेडिकेटेड बटन उपलब्ध कराएगा। इस बटन के प्रयोग से यूजर्स अपने WhatsApp स्टेस को सीथे फेसबुक स्टोरी के रूप में शेयर कर सकेंगे।